Corona Vaccination: Satyender Jain बोले- 89 अस्पतालों में होगा टाकाकरण | वनइंडिया हिंदी

2021-01-10 357

The wait that the people of the country had been making for the last 10 months has finally ended. The Corona vaccine will be installed in the country from 16 January. Preparations are almost complete in all the states regarding vaccination. Meanwhile, Health Minister Satyendar Jain in Delhi Government said that Corona vaccine will arrive in Delhi by January 13. He said that in the first phase in Delhi, corona vaccination work will be done at 89 sites.


पिछले 10 महीनों से देश के लोगों को जो इंतजार था, आखिर वो खत्म हो ही गया. 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन को लेकर सभी राज्यों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बीच दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 13 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले चरण में 89 साइटों पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम होगा।

#CoronavirusVaccine #DelhiGovt #SatyenderJain

Videos similaires